‘झलक दिखला जा-8’ में नजर नहीं आयेंगी माधुरी
मुंबई. रियल्टी डांस कार्यक्रम ‘झलक दिखला जा’ में तीन साल तक नजर आनेवाली फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने इस बार इसके आठवें सत्र में नजर नहीं आयेंगी. अभिनेत्री माधुरी (48) ने बताया कि कलर्स के रियल्टी कार्यक्रम में जज पैनल के बजाय वह चैनल के दूसरे कार्यक्रम पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हैं. माधुरी ने […]
मुंबई. रियल्टी डांस कार्यक्रम ‘झलक दिखला जा’ में तीन साल तक नजर आनेवाली फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने इस बार इसके आठवें सत्र में नजर नहीं आयेंगी. अभिनेत्री माधुरी (48) ने बताया कि कलर्स के रियल्टी कार्यक्रम में जज पैनल के बजाय वह चैनल के दूसरे कार्यक्रम पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हैं. माधुरी ने कहा, ‘मैं तीन साल तक झलक (कार्यक्रम) में रही हूं और मैं दूसरे कार्यक्रमों पर ध्यान देने के लिए एक ब्रेक ले रही हूं. मैं जल्द ही वापस आऊंगी. संभवत: कुछ और रोमांचित करने वाले कार्यक्रम के साथ.’ कलर्स के सीईओ राज नायक ने बताया कि कार्यक्रम में उनकी कमी खलेगी, लेकिन उन्होंने प्रशंसकों को आश्वासन दिया वह लगातार चैनल का हिस्सा बनी रहेंगी.