गोल्ड इटीएफ से दो महीने में 500 करोड़ रुपये की निकासी

नयी दिल्ली. खराब रिटर्न की वजह से निवेशकों के बीच गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंडों (इटीएफ) को लेकर दिलचस्पी घट गयी है. यही वजह है कि म्यूचुअल फंड प्रबंधकों ने चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीनों में इन उत्पादों से करीब 500 करोड़ रुपये की निकासी की. वर्ष 2014-15 में गोल्ड इटीएफ से करीब 1,475 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 5:04 PM

नयी दिल्ली. खराब रिटर्न की वजह से निवेशकों के बीच गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंडों (इटीएफ) को लेकर दिलचस्पी घट गयी है. यही वजह है कि म्यूचुअल फंड प्रबंधकों ने चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीनों में इन उत्पादों से करीब 500 करोड़ रुपये की निकासी की. वर्ष 2014-15 में गोल्ड इटीएफ से करीब 1,475 करोड़ रुपये की निकासी दर्ज की गयी थी, जबकि 2013-14 में यह निकासी 2,293 करोड़ रुपये थी. बाजार विशेषज्ञों ने गोल्ड इटीएफ के प्रति रुचि घटने की मुख्य वजह गोल्ड स्कीमों में खराब रिटर्न, सोने के दाम में निरंतर गिरावट आना, नकारात्मक परिदृश्य और शेयर बाजारों में तेजी का रुख होना है. एंफी के आंकड़ों के मुताबिक, कोष प्रबंधकोंने चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीनों में गोल्ड इटीएफ से 487 करोड़ रुपये की निकासी की.

Next Article

Exit mobile version