चीनी नागरिक ने 73 लाख में खरीदी हिटलर की बनायी पेंटिंग
न्यूरेमबर्ग. चीन के एक शख्स ने हिटलर की बनायी पेंटिंग खरीदने के लिए 73 लाख रु पये खर्च किये. यहां अडोल्फ हिटलर की बनायी 14 पेंटिंग्स लगभग 2.82 करोड़ रु पये में नीलाम हुई. माना जा रहा है कि ये पेंटिंग्स हिटलर ने अपनी युवावस्था में बनायी थी. हिटलर की कलाकृतियों को न्यूमेरबर्ग में नीलाम […]
न्यूरेमबर्ग. चीन के एक शख्स ने हिटलर की बनायी पेंटिंग खरीदने के लिए 73 लाख रु पये खर्च किये. यहां अडोल्फ हिटलर की बनायी 14 पेंटिंग्स लगभग 2.82 करोड़ रु पये में नीलाम हुई. माना जा रहा है कि ये पेंटिंग्स हिटलर ने अपनी युवावस्था में बनायी थी. हिटलर की कलाकृतियों को न्यूमेरबर्ग में नीलाम किया गया. इनमें से सबसे मंहगी बिकनेवाली पेंटिंग ‘नोएश्वानश्टाइन कासल’ की रही. इसे एक चीनी शख्स ने 1000,000 यूरोज यानी लगभग 73 लाख रु पये खर्च किये. वहीं फूलों के एक गुलदस्ते की पेंटिंग 53 लाख रु पये में बिके. इन पेंटिंग्स में वियना और प्राग के दृश्य और एक महिला की न्यूड तसवीर भी शामिल थी. न्यूजीलैंड हेरल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक ये पेंटिंग्स 1904-1922 के बीच की हैं. यानी जर्मनी में नाजी शासन से काफी पहले की. वैसे तो हिटलर की पेंटिंग्स को औसत ही माना जाता है लेकिन अक्सर उनकी बिक्र ी और नीलामी विवादों में घिर जाती है. इसकी वजह से उसकी पेंटिंग्स काफी मंहगी बिकती हैं. इन पेंटिंग्स को जर्मनी में बेचे जाने की इजाजत भी है हालांकि उन पर नाजी प्रतीक नहीं बना होना चाहिए.