महिला आयोग का ओपेन कोर्ट 24 और 25 को
रांची . राज्य महिला आयोग द्वारा 24 और 25 जून को ओपेन कोर्ट लगाया जायेगा. 24 जून को डालटनगंज सर्किट हाउस व 25 जून को गढ़वा सर्किट हाउस में कोर्ट लगेगा. ओपेन कोर्ट के दौरान कोई भी महिला अपनी पीड़ा और समस्या आयोग से साझा कर सकती है. साथ ही आयोग में चल रहे मामलों […]
रांची . राज्य महिला आयोग द्वारा 24 और 25 जून को ओपेन कोर्ट लगाया जायेगा. 24 जून को डालटनगंज सर्किट हाउस व 25 जून को गढ़वा सर्किट हाउस में कोर्ट लगेगा. ओपेन कोर्ट के दौरान कोई भी महिला अपनी पीड़ा और समस्या आयोग से साझा कर सकती है. साथ ही आयोग में चल रहे मामलों की सुनवाई भी होगी. सुनवाई में महिला आयोग की अध्यक्ष समेत पूरी टीम उपस्थित होगी.