कार्लाइल समूह मैग्ना एनर्जी में करेगा निवेश
नयी दिल्ली. कार्लाइल समूह ने सोमवार को कहा कि वह भारत में काम करने के लिए उद्यमी माइक्स वाट्स द्वारा स्थापित तेल कंपनी मैग्ना एनर्जी में 50 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी. गौरतलब है कि वाट्स को राजस्थान में केयर्न के लिए कच्चे तेल के भंडार खोजने का श्रेय मिला, जबकि उसी जगह रॉयल डच […]
नयी दिल्ली. कार्लाइल समूह ने सोमवार को कहा कि वह भारत में काम करने के लिए उद्यमी माइक्स वाट्स द्वारा स्थापित तेल कंपनी मैग्ना एनर्जी में 50 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी. गौरतलब है कि वाट्स को राजस्थान में केयर्न के लिए कच्चे तेल के भंडार खोजने का श्रेय मिला, जबकि उसी जगह रॉयल डच शेल को कोई संभावना नहीं दिखी थी. ब्रिटेन की केयर्न एनर्जी के दो पूर्व कार्यकारियों वाट्स और जैन ब्राउन के नेतृत्व में मैग्ना एनर्जी लिमिटेड भारतीय उपमहाद्वीप में अधिग्रण और स्थानीय लाइसेंस की बोलियों में भाग ले कर तेल गैस क्षेत्रों पर दाव लगायेगी. उसका लक्ष्य तेल और गैस क्षेत्र के में पूरे चक्र में शामिल कंपनी बनना है.