साक्षरता का मतलब आत्मनिर्भर बनना भी : बीइइओ

कैप्शन….प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते बीइइओ.बालूमाथ. एकीकृत प्रखंड क्षेत्र के डाढ़ा में तीन दिवसीय वीटी प्रशिक्षण आरंभ किया गया. प्रशिक्षण शिविर में बालूमाथ बीइइओ लल्लू राम ने कहा कि साक्षरता का मतलब सिर्फ अक्षर ज्ञान ही नहीं बल्कि आत्मनिर्भर बनना भी है. सभी स्वयंसेवक शिक्षक इस प्रशिक्षण के बाद अपने आसपास के 10 निरक्षरों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 7:04 PM

कैप्शन….प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते बीइइओ.बालूमाथ. एकीकृत प्रखंड क्षेत्र के डाढ़ा में तीन दिवसीय वीटी प्रशिक्षण आरंभ किया गया. प्रशिक्षण शिविर में बालूमाथ बीइइओ लल्लू राम ने कहा कि साक्षरता का मतलब सिर्फ अक्षर ज्ञान ही नहीं बल्कि आत्मनिर्भर बनना भी है. सभी स्वयंसेवक शिक्षक इस प्रशिक्षण के बाद अपने आसपास के 10 निरक्षरों को साक्षर बनाने का काम करें. उन्होंने कहा कि साक्षरता कार्यक्रम में शामिल होकर लोगों को साक्षर करना सबसे बड़ा सामाजिक कार्य हैं. बीइइओ ने महिलाओं को साक्षर करने पर बल दिया. बीपीएम सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि डाढ़ा पंचायत का मॉडल लोक शिक्षा केंद्र के रूप में चयन किया गया है. साक्षरता कर्मी इस केंद्र का लाभ उठाते हुए डाढ़ा पंचायत से निरक्षरता रूपी कलंक को मिटायें. सुरेंद्र साव ने भी अपने विचार रखे. शिविर में प्रशिक्षक बिशुन साव, प्रेरक अनामिका कुमारी, जुगल किशोर सिंह समेत 50 वीटी शामिल हुए. ज्ञात हो कि एकीकृत प्रखंड बालूमाथ में 21 पंचायत में साक्षरता कार्यक्रम संचालित है. जिसमें 20 पंचायत का प्रशिक्षण कराया जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version