फिसलन भरी सड़क पर चलने की मजबूरी
पिपरवार. मॉनसून की बारिश ने कोयलांचल की सड़कों की पोल खोल कर रख दी है. बारिश की फुहारों से सड़कें कीचड़ में सन गयी हैं. इन सड़कों पर पैदल चलने में परेशानी हो रही है. दो पहिया वाहन चलना खतरनाक साबित हो रहा है. मार्ग फिसलन भरा होने के कारण कई लोग गिर चुके हैं. […]
पिपरवार. मॉनसून की बारिश ने कोयलांचल की सड़कों की पोल खोल कर रख दी है. बारिश की फुहारों से सड़कें कीचड़ में सन गयी हैं. इन सड़कों पर पैदल चलने में परेशानी हो रही है. दो पहिया वाहन चलना खतरनाक साबित हो रहा है. मार्ग फिसलन भरा होने के कारण कई लोग गिर चुके हैं. आरसीएम साइडिंग के समीप सड़क की हालत काफी खराब है. ट्रांसपोर्टिंग मार्ग पर कीचड़ की गाद के कारण राहगीर बदरंग हो रहे हैं. खदान क्षेत्र की सड़कें फिसलन भरी होने के कारण कोयला उत्पादन, ओबी रिमूवल व संप्रेषण में व्यवधान हुआ है.