इस्ट बंगाल कॉलोनी के रास्ते का मामला निष्पादित
रांची. झारखंड हाइकोर्ट में सोमवार को जमशेदपुर के इस्ट बंगाल कॉलोनी के रास्ता विवाद को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह व जस्टिस पीपी भट्ट की खंडपीठ ने सुनवाई के दौरान राज्य सरकार के जवाब को देखते हुए याचिका निष्पादित कर दी. इससे पूर्व राज्य सरकार की ओर से बताया […]
रांची. झारखंड हाइकोर्ट में सोमवार को जमशेदपुर के इस्ट बंगाल कॉलोनी के रास्ता विवाद को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह व जस्टिस पीपी भट्ट की खंडपीठ ने सुनवाई के दौरान राज्य सरकार के जवाब को देखते हुए याचिका निष्पादित कर दी. इससे पूर्व राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि पुलिस लाइन की चहारदीवारी से बंद रास्ते के अलावा कॉलोनी में आने-जाने के और तीन रास्ते हैं. गौरतलब है कि प्रार्थी संजय नंदी ने जनहित याचिका दायर की थी. कहा था कि पुलिस लाइन की चहारदीवारी निर्माण से कॉलोनी में जाने का मुख्य रास्ता बंद हो जायेगा.