खतियानी परिवार की बैठक
हजारीबाग. ग्राम तरवा खरवा एवं पंचायत हुटपा के पंचायत भवन में खतियानी परिवार की बैठक हुई. अध्यक्षता राजेंद्र कुमार ने किया. पूर्व मंत्री देवदयाल कुशवाहा ने कहा कि झारखंड अलग हुए 15 वर्ष होने को है लेकिन स्थानीय नीति नहीं लागू हो पायी. झारखंड के नौजवान छात्र-छात्राएं नौकरी से वंचित हो गये हैं. सभी नौकरियां […]
हजारीबाग. ग्राम तरवा खरवा एवं पंचायत हुटपा के पंचायत भवन में खतियानी परिवार की बैठक हुई. अध्यक्षता राजेंद्र कुमार ने किया. पूर्व मंत्री देवदयाल कुशवाहा ने कहा कि झारखंड अलग हुए 15 वर्ष होने को है लेकिन स्थानीय नीति नहीं लागू हो पायी. झारखंड के नौजवान छात्र-छात्राएं नौकरी से वंचित हो गये हैं. सभी नौकरियां बाहर के राज्यों के हाथों बेच दिया जा रहा है. जिससे करोड़ों जनता सरकार से क्षुब्ध है. 28 जून को आयोजित बंद का श्री कुशवाहा ने स्वागत किया है. हुटपा मुखिया वीणा देवी ने कहा कि खतियान इंसान की आत्मा है. 28 जून की बंदी को पूरे अंचल के लोग शामिल होकर सफल बनायेंगे. इसका संचालन निर्मल महतो ने किया. बैठक में अनवा देवी, शकीना खातून, पोखन प्रसाद मेहता, मुंशी महतो, केदार महतो, इरफान अंसारी, मो शहीद, मो कलीम, अरुण देवी, सोनी देवी आदि उपस्थित थे.