त्रिस्तरीय विचार गोष्ठी आयोजित

मेदिनीनगर. ह्यूमीनिटी सीएफटी ने सोमवार को टाउन हॉल में त्रिस्तरीय विचार गोष्ठी का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता जिप सदस्य अर्जुन सिंह व संचालन दिलीप पासवान ने किया. विचार गोष्ठी में मनरेगा के तहत किये जाने वाले कार्यों, ग्रामीण विकास के कार्यों पर चर्चा की गयी. कहा गया कि सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पंचायत प्रतिनिधियों व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 8:04 PM

मेदिनीनगर. ह्यूमीनिटी सीएफटी ने सोमवार को टाउन हॉल में त्रिस्तरीय विचार गोष्ठी का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता जिप सदस्य अर्जुन सिंह व संचालन दिलीप पासवान ने किया. विचार गोष्ठी में मनरेगा के तहत किये जाने वाले कार्यों, ग्रामीण विकास के कार्यों पर चर्चा की गयी. कहा गया कि सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों की अहम भूमिका है. गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों के सहयोग से सरकारी योजनाओं पर धरातल पर उतारने के लिए कार्य किये जा रहे हैं. ह्यूमीनिटी संस्था को सदर प्रखंड में कार्य करने की जिम्मेवारी दी गयी है. बैठक में संस्था के सचिव अजय कुमार ने लोगों को सीएफटी के तहत किये जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. इस मौके पर मुखिया अभय वर्मा, सचिंद्र कुमार, रिंकी देवी सहित कई लोग मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन मनोज पांडेय ने किया.

Next Article

Exit mobile version