माओवादियों ने ग्रामीण को गोली मारी, दो को बंधक बनाया

नवादा. नवादा जिला के बुद्ध पहाड़ जंगल इलाके में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सशस्त्र दस्ते ने एक ग्रामीण को गोली मार दी वहीं दो अन्य को बंधक बना लिया है. पुलिस से उनकी मुठभेड़ जारी है. पुलिस अधीक्षक परवेज अख्तर ने बताया कि एक ग्रामीण पप्पू यादव को गोली मारने और महिला सहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 8:04 PM

नवादा. नवादा जिला के बुद्ध पहाड़ जंगल इलाके में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सशस्त्र दस्ते ने एक ग्रामीण को गोली मार दी वहीं दो अन्य को बंधक बना लिया है. पुलिस से उनकी मुठभेड़ जारी है. पुलिस अधीक्षक परवेज अख्तर ने बताया कि एक ग्रामीण पप्पू यादव को गोली मारने और महिला सहित दो लोगों को बंधक बना लिए जाने की सूचना मिलने के बाद जब सीआरपीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीम सोमवार सुबह रुपउ थाना अंतर्गत लावाडीह गांव पहंुची तो माओवादियों ने गोली चलानी शुरू कर दीं. आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी कहा कि मुठभेड़ समाप्त होने पर ही पूरी तसवीर साफ हो जायेगी. माओवादियों ने जंगल में जलावन के लिए लकड़ी एकत्र गये लोगों में से एक को गोली मार दी दो अन्य को बंधक बना लिया. पप्पू यादव जख्मी है या उनकी मौत हो गयी है, इस बारे में तत्काल पता नहीं चल पाया है. बाद में माओवादियों ने बंधक बनायी गयी महिला को छोड़ दिया. माओवादियों ने अपनी सबजोनल बैठक के मद्देनजर 20 जून से बुद्ध पहाड़ जंगल इलाके में ग्रामीणों के प्रवेश पर रोक लगा दी थी.

Next Article

Exit mobile version