रांची: जदयू प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 28 सितंबर को होटल बीएनआर में बुलायी गयी है. इसमें अगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर एजेंडा तय किया जायेगा. संगठन को मजबूत करने के लिए जिला अध्यक्षों को टास्क दिया जायेगा. साथ ही कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने की रणनीति बनायी जायेगी. यह जानकारी प्रदेश जदयू के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर ने दी.
अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री पीटर ने बताया कि राष्ट्र की सुरक्षा में लगे शहीदों को ध्यान में रखते हुए शहीदों के नाम एक शाम कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसमें शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम का आयोजन रांची के मोरहाबादी मैदान में होगा. वहीं युवा जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष राज कुमार महतो की देखरेख में आमसभा का भी आयोजन किया जायेगा.
आजादी के बाद सामाजिक, आर्थिक पतन हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास मॉडल को आधार बना कर पार्टी की नीतियों को आम जनों तक पहुंचाया जायेगा. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी सभी 81 सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करेगी. लोकसभा चुनाव पर केंद्रीय नेतृत्व निर्णय लेगी. संगठन को मजबूत करने के लिए जमीन से जुड़े लोगों को जिला अध्यक्ष की कमान सौंपी गयी है. एक सवाल के जवाब में श्री पीटर ने कहा कि स्थानीयता में 1932 के खतियान को आधार बनाना अनुचित है. लाखों आदिवासी परिवार के पास खतियान नहीं है. उन्होंने कहा कि सदानों को नौकरी में प्राथमिकता मिलनी चाहिए.