सड़क पर रेंगती रही गाड़ियां
रांची: शहर में जाम की स्थिति यथावत है. गुरुवार को दिन में सरकुलर रोड व शाम में मेन रोड जाम रहा. सरकुलर रोड में नाली बनाने का काम प्रगति पर है. इस कारण लोगों को आवाजाही करने में परेशानी हुई. स्कूल, कॉलेज व ऑफिस जानेवाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.सड़क पर गाड़ियों रेंग […]
रांची: शहर में जाम की स्थिति यथावत है. गुरुवार को दिन में सरकुलर रोड व शाम में मेन रोड जाम रहा. सरकुलर रोड में नाली बनाने का काम प्रगति पर है. इस कारण लोगों को आवाजाही करने में परेशानी हुई.
स्कूल, कॉलेज व ऑफिस जानेवाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.सड़क पर गाड़ियों रेंग रही थीं. लोग जाम के कारण समय पर गंतव्य तक नहीं पहुंच सके. ऑटो और सिटी बस के कारण स्थिति और बिगड़ गयी.
सरकुलर रोड की गलियों में भी जाम की स्थिति बनी रही. नगर निगम सूत्रों के अनुसार कुछ दिनों तक यह जाम की स्थिति बनी रहेगी. गौरतलब है कि सोमवार की रात लैंड मार्ग के पास नाली बनाने के लिए रोड काट दिया गया है. मंगलवार को रोड डायवर्ट कर दिये जाने से जाम की स्थिति से कुछ निजात मिली थी. कचहरी से कांटाटोली जानेवाले वाहनों को लालपुर चौक से प्लाजा सिनेमा की ओर डायवर्ट किया गया था. इस कारण जाम नहीं लगा था.