सदका-ए- फित्र प्रति व्यक्ति 37 रुपये : इमारत शरीया

संवाददाता रांचीदारूल कजा इमारत शरीया रांची, के काजी शरीयत, मुफ्ती मोहम्मद अनवर कासमी ने कहा है कि सदका-ए- फित्र प्रति व्यक्ति 37 रुपये के हिसाब से अदा करें. यह निर्णय 22 जून कोे इमारत शरीया के कार्यालय में जामा मसजिद, अपर बाजार के इमाम व खतीब, मौलाना सिद्दीक मजाहिरी की अध्यक्षता में हुई विशेष बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 9:04 PM

संवाददाता रांचीदारूल कजा इमारत शरीया रांची, के काजी शरीयत, मुफ्ती मोहम्मद अनवर कासमी ने कहा है कि सदका-ए- फित्र प्रति व्यक्ति 37 रुपये के हिसाब से अदा करें. यह निर्णय 22 जून कोे इमारत शरीया के कार्यालय में जामा मसजिद, अपर बाजार के इमाम व खतीब, मौलाना सिद्दीक मजाहिरी की अध्यक्षता में हुई विशेष बैठक में लिया गया.मुुफ्ती कासमी ने कहा की हर मालिक ए नेसाब के लिए अपने और अपनी नाबालिग औलाद की ओर से ईद की नमाज से पहले सदका- ए- फित्र अदा करना जरूरी है. बैठक में मौलाना डॉक्टर उबैदुल्लाह कासमी, शहर काजी कारी जान मोहम्मद , मौलाना जैद मजाहिरी, मुफ्ती वसीम अख्तर कासमी, मौलाना शौकत नोमानी, हाफिज शमीम अहमद, हाफिज मोहम्मद शफी व अन्य मौजूद थे.

Exit mobile version