लहेरी को अनुसूचित जाति में शामिल करें
सरयू राय ने मुख्य सचिव को लिखा पत्रवरीय संवाददाता, रांचीखाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने मुख्य सचिव को पत्र लिख कर लहेरी जाति को अनुसूचित जाति (एससी) में शामिल करने संबंधी आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है. श्री राय ने लिखा है कि गत 21 जून को लहेरी जाति का राज्य स्तरीय सम्मेलन, बोकारो में […]
सरयू राय ने मुख्य सचिव को लिखा पत्रवरीय संवाददाता, रांचीखाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने मुख्य सचिव को पत्र लिख कर लहेरी जाति को अनुसूचित जाति (एससी) में शामिल करने संबंधी आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है. श्री राय ने लिखा है कि गत 21 जून को लहेरी जाति का राज्य स्तरीय सम्मेलन, बोकारो में हुआ था. जैनामोड़ में आयोजित इस सम्मेलन में सर्वसम्मति से लहेरी जाति को एसी में शामिल करने संबंधी प्रस्ताव पारित हुआ था. श्री राय ने कहा है कि उन्होंने वर्ष 2008 में यह मामला विधानसभा में भी उठाया था. इसके अतिरिक्त जनजातीय शोध संस्थान (टीआरआइ) ने भी इस संबंध में अध्ययन के बाद अपनी रिपोर्ट में इस बात की अनुशंसा की थी. टीआरआइ ने अपनी रिपोर्ट में लिखा था कि वर्तमान परिवेश में लहेरी जाति का स्थान व जीवन स्तर निम्न है. यह समाज का शोषित तबका है. प्रकृति की पूजा करने वाली तथा ओडि़शा व अन्य राज्यों की अनुसूचित जाति में शामिल लहेरी को झारखंड में भी अनुसूचित जाति की सूची में शामिल किया जा सकता है.