एयरसेल का रमजान मुबारक ऑफर

रांची. एयरसेल ने रमजान मुबारक ऑफर लांच किया है. इसे तहत वाइस कॉलिंग व डेटा पर छूट दी जा रही है. इन्हें तीन मूल्य वर्ग सात, आठ व छह रुपये के रिचार्ज में उपलब्ध कराया गया है. सात में एक दिन की वैधता के साथ एयरसेल नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की जा सकती है. आठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 9:04 PM

रांची. एयरसेल ने रमजान मुबारक ऑफर लांच किया है. इसे तहत वाइस कॉलिंग व डेटा पर छूट दी जा रही है. इन्हें तीन मूल्य वर्ग सात, आठ व छह रुपये के रिचार्ज में उपलब्ध कराया गया है. सात में एक दिन की वैधता के साथ एयरसेल नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की जा सकती है. आठ रुपये में 50 एमबी डेटा एक दिन की वैधता के साथ है. वहीं छह रुपये में 1200 लोकल व नेशनल सेकेंड फ्री दिये जा रहे हैं. कंपनी के बिजनेस हेड आनंद प्रकाश ने कहा कि रमजान के माह में निर्बाध रूप से परिवार व मित्रजनों से जुड़े रहने के लिए ये ऑफर पेश किये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version