क्विज में राउरकेला इस्पात विजयी
फोटो : ट्रैक पर है रांची : राष्ट्रीय एचआरडी नेटवर्क, रांची शाखा द्वारा सोमवार को सेल में उड़ान 2015 क्विज का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न संस्थाओं के 66 टीमों ने भाग लिया. प्रश्न वर्तमान व्यापार एवं प्रबंधन, विपणन, ब्रांड, व्यापार, व्यक्तित्व, विज्ञापन पर पूछे गये. अंतिम छह टीमों के बीच फाइनल हुआ. इसमें राउरकेला […]
फोटो : ट्रैक पर है रांची : राष्ट्रीय एचआरडी नेटवर्क, रांची शाखा द्वारा सोमवार को सेल में उड़ान 2015 क्विज का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न संस्थाओं के 66 टीमों ने भाग लिया. प्रश्न वर्तमान व्यापार एवं प्रबंधन, विपणन, ब्रांड, व्यापार, व्यक्तित्व, विज्ञापन पर पूछे गये. अंतिम छह टीमों के बीच फाइनल हुआ. इसमें राउरकेला इस्पात संयंत्र विजेता व इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन उप-विजेता रहे. विजेता टीम को मेकन के निदेशक वाणिज्य दीपक दत्ता ने 50 हजार रुपया नकद पुरस्कार व ट्रॉफी दी गयी. उपविजेता टीम को एमटीआइ के कार्यपालक निदेशक मानस रंजन पंडा ने 25 हजार नकद और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. क्विज संचालन मास्टर अजय पूनिया ने किया.