सरकारी बैंकों को तीन से छह महीने में मिलेगी पूंजी : जेटली
न्यू यॉर्क. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि सरकार अगले तीन से छह महीनों में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में पूंजी डालेगी. उन्होंने यहां सिटी के एक कार्यक्रम में यह बात कही. जेटली ने चालू वित्त वर्ष के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में पूंजी डालने के लिए 7,940 करोड़ रुपये का प्रावधान […]
न्यू यॉर्क. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि सरकार अगले तीन से छह महीनों में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में पूंजी डालेगी. उन्होंने यहां सिटी के एक कार्यक्रम में यह बात कही. जेटली ने चालू वित्त वर्ष के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में पूंजी डालने के लिए 7,940 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. सिटी ने यहां निवेशकों का एक कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसमें जेटली ने भारत की नयी सरकार की दिशा, नीति निर्माण के बारे में उसके दृष्टिकोण, भविष्य की कार्ययोजना, देश के समक्ष राजनीतिक, विधायी और आर्थिक चुनौतियों के बारे में अपनी बातें रखी.