एचइसी में योग दिवस मना
फोटो रांची. एचइसी के अधिकारियों व कर्मचारियों ने जगन्नाथ नगर क्लब में योग का अभ्यास किया. पतंजलि योग समिति के आचार्य ने लोगों को सूर्य नमस्कार, पद्मासन, वकासन, सिद्धासन सहित अन्य आसन कराया. सीएमडी अभिजीत घोष ने कहा कि योग भारत की प्राचीन परंपरा है. यह दिमाग और शरीर की सही रखता है. इस अवसर […]
फोटो रांची. एचइसी के अधिकारियों व कर्मचारियों ने जगन्नाथ नगर क्लब में योग का अभ्यास किया. पतंजलि योग समिति के आचार्य ने लोगों को सूर्य नमस्कार, पद्मासन, वकासन, सिद्धासन सहित अन्य आसन कराया. सीएमडी अभिजीत घोष ने कहा कि योग भारत की प्राचीन परंपरा है. यह दिमाग और शरीर की सही रखता है. इस अवसर पर एचइसी के निदेशक उत्पादन कुशल साहा, निदेशक विणन एवी कृष्णा, निदेशक वित्त एसके पटनायक मुख्य रूप से उपस्थित थे. योग के बाद एचइसी प्लांट अस्पताल में रक्त दान शिविर लगाया गया.