लक्ष्य की पीछे हमेशा भागो
फोटो—अमित ब्रदर्स एकेडमी के सफल विद्यार्थी सम्मानित लाइफ रिपोर्टर @ रांची ब्रदर्स एकेडमी द्वारा जेइइ-2015 के सफल विद्यार्थियों को सोमवार को सीएमपीडीआइ प्रेक्षागृह में सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह में सफल विद्यार्थियों ने ब्रदर्स एकेडमी में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को अपनी सफलता के लिए किये गये प्रयासों के बारे में बताया. विद्यार्थियों ने […]
फोटो—अमित ब्रदर्स एकेडमी के सफल विद्यार्थी सम्मानित लाइफ रिपोर्टर @ रांची ब्रदर्स एकेडमी द्वारा जेइइ-2015 के सफल विद्यार्थियों को सोमवार को सीएमपीडीआइ प्रेक्षागृह में सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह में सफल विद्यार्थियों ने ब्रदर्स एकेडमी में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को अपनी सफलता के लिए किये गये प्रयासों के बारे में बताया. विद्यार्थियों ने कहा कि विद्यार्थियों ने अपने अनुभव बांटे और तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को सीख दिया. उन्होंने बताया कि मौज मस्ती से दूर हट कर अपने लक्ष्य के पीछे हमेशा भागो, तभी सफलता मिलेगी. उन्होंने कहा कि वह प्रतिदिन छह से सात घंटे प्रतिदिन पढ़ाई करते थे. परीक्षा के समय 12 से 14 घंटा पढ़ाई करते थे. सर्वश्रेष्ठ रैंक लानेवाले छात्र सम्यक ने कहा कि दो वर्ष तक पूरी तन्मयता के साथ तैयारी की. एकेडमी के शिक्षकों ने हमेशा मार्गदर्शन किया. जब भी समस्या होती थी, तो शिक्षक हमें उससे उबारते थे. सेमिनार में करीब 600 विद्यार्थियों ने भाग लिया. विद्यार्थी सफल छात्रों का टिप्स पाकर खुश थे. एकेडमी के निदेशकों ने छात्रों को मार्गदर्शन किया और सफलता के बारे में अपने अनुभव बताये.