केएन चौबे को विदाई दी
तसवीर ट्रैक पर हैरांची. डोरंडा स्थित जैप-एक के टिकू हॉल में पुलिस मेंस एसोसिएशन की जैप-एक शाखा ने एडीजी केएन चौबे को विदाई दी. श्री चौबे लंबे समय तक एडीजी जैप के पद पर पदस्थापित रहे हैं. पिछले हफ्ते सरकार ने उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए विरमित किया था. वह बीएसएफ में योगदान देंगे. टिकू […]
तसवीर ट्रैक पर हैरांची. डोरंडा स्थित जैप-एक के टिकू हॉल में पुलिस मेंस एसोसिएशन की जैप-एक शाखा ने एडीजी केएन चौबे को विदाई दी. श्री चौबे लंबे समय तक एडीजी जैप के पद पर पदस्थापित रहे हैं. पिछले हफ्ते सरकार ने उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए विरमित किया था. वह बीएसएफ में योगदान देंगे. टिकू हॉल में आयोजित समारोह में सीआइडी की आइजी संपत मीणा, पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिलेश्वर पांडेय ने श्री चौबे के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कार्यक्रम में एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे.