वैकल्पिक खेती की तैयारी शुरू करने का दिया निर्देश

रांची : कृषि विभाग ने वैकल्पिक खेती की तैयारी शुरू कर दी है. इस संबंध में सोमवार को नेपाल हाउस के सभागार में उच्च स्तरीय बैठक विभागीय सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी की अध्यक्षता में हुई. इसमें तय किया गया कि कम वर्षा होने की स्थिति में किसानों को वैकल्पिक खेती के लिए प्रोत्साहित किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 6:26 AM
रांची : कृषि विभाग ने वैकल्पिक खेती की तैयारी शुरू कर दी है. इस संबंध में सोमवार को नेपाल हाउस के सभागार में उच्च स्तरीय बैठक विभागीय सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी की अध्यक्षता में हुई. इसमें तय किया गया कि कम वर्षा होने की स्थिति में किसानों को वैकल्पिक खेती के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा.
अभी कम्युनिटी नर्सरी विकसित की जाये. इसका लाभ किसानों को दिया जायेगा. किसानों को कम वर्षा होने की स्थिति में सीधी बोआई के लिए प्रेरित किया जायेगा.
किसानों को फसल विविधिकरण के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा. सचिव ने बैठक में कहा कि कम बारिश होने की स्थिति में सूखा रोधी किस्मों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए. हैदराबाद की संस्था क्रीडा ने तीन साल पहले सभी जिलों के लिए वैकल्पिक खेती की योजना तैयार की थी.
इसका अध्ययन कर एक बार फिर से अपडेट करने पर सहमति बनी. इसमें स्थानीय वैज्ञानिकों का भी सहयोग लिया जायेगा. बैठक में क्रीडा के प्रतिनिधि के अतिरिक्त प्लांडू, केवीके के प्रतिनिधियों के अतिरिक्त निदेशक कृषि जटाशंकर चौधरी, निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ आरपी सिंह रतन, डॉ डीके सिंह द्रोण, संयुक्त कृषि निदेशक, जिला कृषि पदाधिकारी आदि भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version