profilePicture

व्यवसायी की स्थिति गंभीर

विधायक कमल किशोर के भाई ने धक्का मारा खून जम जाने के कारण चिकित्सकों ने दी ऑपरेशन की सलाह रांची : विधायक कमल किशोर भगत के भाई अनिल भगत ने व्यवसायी राजकुमार साहू (59 वर्ष) को धक्का मार कर जख्मी कर दिया. स्थानीय लोगों की मदद से व्यवसायी को गुरुनानक अस्पताल में भरती कराया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 6:33 AM
विधायक कमल किशोर के भाई ने धक्का मारा
खून जम जाने के कारण चिकित्सकों ने दी ऑपरेशन की सलाह
रांची : विधायक कमल किशोर भगत के भाई अनिल भगत ने व्यवसायी राजकुमार साहू (59 वर्ष) को धक्का मार कर जख्मी कर दिया. स्थानीय लोगों की मदद से व्यवसायी को गुरुनानक अस्पताल में भरती कराया गया. जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना शनिवार सुबह 10.30 बजे की बतायी जा रही है.
इधर, व्यवसायी का कहना है कि इलाज का खर्च देने की बात बोल कर आरोपी अनिल ने केस करने से मना किया लेकिन अब वह फोन नहीं उठा रहे हैं. राजकुमार साहू 1995 में बिहार विधान सभा चुनाव के दौरान रांची से निर्दलीय प्रत्याशी थे.
किशोरगंज के समीप शिवाजी चौक के निवासी व्यवसायी राजकुमार साहू ने घटना के संबंध में बताया कि वह सहजानंद चौक के समीप रेड लाइट में खड़े थे. उसी दौरान अनिल भगत अपने बोलेरो (जेएच 01 एएन-0010) से आये और उन्हें धक्का मार कर भागने लगे. ट्रैफिक पुलिस ने किशोरगंज चौक पर तैनात पुलिस को वायरलेस पर घटना की सूचना दी.
जिसके बाद उसे पकड़ा गया. बाद में ट्रैफिक पुलिस चालक समेत बोलेरो को लेकर अरगोड़ा थाना पहुंची. बोलेरो पर अनिल भगत के साथ उनके बॉडीगार्ड व कई लड़के सवार थे. अनिल ने व्यवसायी से कहा कि आप केस न करे. इलाज का पूरा खर्च हमलोग वहन करेंगे.
इस घटना में व्यवसायी के सिर में गंभीर चोट लगी है. उनके सिर में सात टांके लगे हैं, ब्लड क्लॉट कर गया है. डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने की बात कही है, लेकिन न तो अनिल भगत फोन उठा रहे हैं और न ही मिलने ही आ रहे हैं. व्यवसायी परेशान हैं.

Next Article

Exit mobile version