व्हाइट हाउस में ओबामा ने दी इफ्तार पार्टी
वाशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने व्हाइट हाउस में रमजान के पाक महीने के दौरान अमेरिकी मुसलमानों के लिए पारंपरिक इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अमेरिका किसी भी धार्मिक समूह को निशाना बनाने को खारिज करता है और एकजुटता में यकीन रखता हैं. प्रख्यात मुसलिम अमेरिकी और बंाग्लादेश […]
वाशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने व्हाइट हाउस में रमजान के पाक महीने के दौरान अमेरिकी मुसलमानों के लिए पारंपरिक इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अमेरिका किसी भी धार्मिक समूह को निशाना बनाने को खारिज करता है और एकजुटता में यकीन रखता हैं. प्रख्यात मुसलिम अमेरिकी और बंाग्लादेश व पाकिस्तान सहित इसलामिक देशों के राजनयिक वार्षिक इफ्तार कार्यक्रम में शामिल हुए. ओबामा ने अतिथियों से कहा, ‘जब हमारे मूल्यों पर खतरा होता है, हम लोग एक राष्ट्र के रूप में साथ होते हैं. इस साल के शुरू में चैपल हिल में जब तीन मुसलिम अमेरिकियों की नृशंस हत्या कर दी गयी थी, सभी धर्मों के अमेरिकी इस समुदाय के पक्ष में खड़े हो गये थे. एक अमेरिकी के रूप में, हमारा जोर रहता है कि किसी को भी इसलिए निशाना नहीं बनाना चाहिए कि वह क्या है, वह कैसा दिखता है, वह किससे प्यार करता है, वह किसकी पूजा करता है. हम लोग इस घृणा वाले कृत्यों के खिलाफ एकजुट हैं.’