पत्रकार ने खुद को जलाया या नहीं, पूरी फॉरेंसिक रिपोर्ट मिलने के बाद ही कह सकेंगे : एसपी

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर मंे पत्रकार जगेंद्र सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से मौत की शुरुआती फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट में पत्रकार द्वारा खुद को आग लगाये जाने के संकेत मिले हैं. हालांकि, पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार के मुताबिक, फॉरेंसिक जांच की अंतिम रिपोर्ट मिलने के बाद ही इस बारे में पक्के तौर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 5:04 PM

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर मंे पत्रकार जगेंद्र सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से मौत की शुरुआती फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट में पत्रकार द्वारा खुद को आग लगाये जाने के संकेत मिले हैं. हालांकि, पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार के मुताबिक, फॉरेंसिक जांच की अंतिम रिपोर्ट मिलने के बाद ही इस बारे में पक्के तौर पर कुछ कहा जा सकता है. शाहजहांपुर के एसपी ने मंगलवार को बताया, ‘हमें फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट का एक हिस्सा ही प्राप्त हुआ है. हम उसके दूसरे भाग का इंतजार कर रहे हैं. उसके बाद ही घटना की परिस्थितियों के बारे में किसी नतीजे पर पहुंचे जा सकता है. हमें उम्मीद है कि फॉरेंसिक जांच की रिपोर्ट का दूसरा हिस्सा हमें जल्द ही प्राप्त हो जायेगा. बहरहाल, बरेली परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक इस मामले की जांच कर रहे हैं.’ आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, मामले की फॉरेंसिक जांच के शुरुआती संकेतों के मुताबिक संदिग्ध परिस्थितियों में जलने के बाद गत आठ जून को दम तोड़नेवाले जगेंद्र के शरीर के बायें हिस्से में ज्यादा घाव पाये गये थे. ऐसा तभी हो सकता है, जब दायें हाथ से काम करनेवाला कोई व्यक्ति अपने शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ डालता है.

Next Article

Exit mobile version