न्यूजीलैंड में राडार की खराबी से विमानन सेवाएं ठप

वेलिंगटन. दक्षिण प्रशांत सागर क्षेत्र के देश न्यूजीलैंड की वायु-यातायात नियंत्रण प्रणाली में खराबी के चलते मंगलवार को सभी वाणिज्यिक व नागर विमानन सेवाएं ठप पड़ गयीं. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी. नियंत्रण प्रणाली देखनेवाले सरकारी संगठन एयरवेज न्यूजीलैंड ने कहा कि घरेलू और अंतराष्ट्रीय सभी प्रकार की उड़ानों पर इसका असर पड़ा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 5:04 PM

वेलिंगटन. दक्षिण प्रशांत सागर क्षेत्र के देश न्यूजीलैंड की वायु-यातायात नियंत्रण प्रणाली में खराबी के चलते मंगलवार को सभी वाणिज्यिक व नागर विमानन सेवाएं ठप पड़ गयीं. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी. नियंत्रण प्रणाली देखनेवाले सरकारी संगठन एयरवेज न्यूजीलैंड ने कहा कि घरेलू और अंतराष्ट्रीय सभी प्रकार की उड़ानों पर इसका असर पड़ा है. संगठन की महिला प्रवक्ता ने कहा कि तकनीशियन गड़बड़ी ठीक कर रहे हैं. उसने कहा कि यह अभी नहीं कहा जा सकता कि इसे ठीक करने में कितना समय लगेगा. उन्होंने कहा कि राडार प्रणाली स्थानीय समयानुसार अपराह्न 2.58 बजे खराब हो गयी. इस समय हम उसे ठीक करने में लगे हैं.