54 असंगठित मजदूरों को मिला सीएमपीएफ नंबर…ओके
फोटो :-खलारी. एनके एरिया के असंगठित मजदूरांे को मंगलवार को उनके भविष्य निधि खाते का नंबर दिया गया. आरसीएमएस एरिया सचिव अब्दुल्ला अंसारी ने भूतनगर में हुई बैठक में असंगठित मजदूरों को खाते का नंबर प्रदान किया. जिन 54 मजदूरों को सीएमपीएफ नंबर दिया गया, वे सभी अशोक परियोजना से एनके एरिया में कोयला ढुलाई […]
फोटो :-खलारी. एनके एरिया के असंगठित मजदूरांे को मंगलवार को उनके भविष्य निधि खाते का नंबर दिया गया. आरसीएमएस एरिया सचिव अब्दुल्ला अंसारी ने भूतनगर में हुई बैठक में असंगठित मजदूरों को खाते का नंबर प्रदान किया. जिन 54 मजदूरों को सीएमपीएफ नंबर दिया गया, वे सभी अशोक परियोजना से एनके एरिया में कोयला ढुलाई का काम करते हैं. बैठक में कृष्णा चौधरी, सलामत अंसारी, उपेंद्र ठाकुर, मुख्तार अंसारी, प्रमोद कुमार, नंदू चौहान, किशोर कुमार, सूरज कुमार, रंजीत कुमार, जय कुमार, सचिन मुंडा, भरत शर्मा, नंदू चौहान, शशि यादव, शंकर तुरी, एनामुल अंसारी, श्यामबिहारी मुंडा, रवि तूरी, अजय चौहान, अमित चौरसिया, रवि विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे.