सड़कें बेहाल, कामगार परेशान…ओके
फोटो :-खलारी. करकट्टा-खलारी बाजारटांड, नावाडीह, हेसालौंग व लपरा की सड़कें बेहाल हो गयी हैं. वर्षों पहले सीसीएल द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रहेनेवाले कामगारों के आने-जाने के लिए उक्त सड़क का निर्माण कराया गया था. एक दशक से सड़क की मरम्मत नहीं करायी गयी. सड़क पर केवल गड्ढा दिखायी देता है. उसी रास्ते से स्कूली बच्चे […]
फोटो :-खलारी. करकट्टा-खलारी बाजारटांड, नावाडीह, हेसालौंग व लपरा की सड़कें बेहाल हो गयी हैं. वर्षों पहले सीसीएल द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रहेनेवाले कामगारों के आने-जाने के लिए उक्त सड़क का निर्माण कराया गया था. एक दशक से सड़क की मरम्मत नहीं करायी गयी. सड़क पर केवल गड्ढा दिखायी देता है. उसी रास्ते से स्कूली बच्चे भी आवागमन करते हैं. सड़क जर्जर होने के कारण बारिश के मौसम में सबसे ज्यादा परेशानी होती है.