profilePicture

लक्ष्य प्राप्त करने को उत्पादन बढ़ाये एनएमडीसी : तोमर

नयी दिल्ली. देश की शीर्ष लौह अयस्क खनन कंपनी एनएमडीसी को मार्च 2020 तक सालाना 7.5 करोड़ टन का उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करने के लिए उत्पादन उल्लेखनीय रूप से बढ़ाने की जरूरत है. यह बात इस्पात और खनन मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कही है. तोमर ने मंगलवार को यहां जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 6:04 PM

नयी दिल्ली. देश की शीर्ष लौह अयस्क खनन कंपनी एनएमडीसी को मार्च 2020 तक सालाना 7.5 करोड़ टन का उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करने के लिए उत्पादन उल्लेखनीय रूप से बढ़ाने की जरूरत है. यह बात इस्पात और खनन मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कही है. तोमर ने मंगलवार को यहां जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, 2019-20 तक 7.5 करोड़ टन लौह-अयस्क का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए साल-दर-साल उत्पादन में लगातार बढ़ोतरी की जरूरत है. तोमर एनएमडीसी के प्रदर्शन की समीक्षा के लिए कंपनी के हैदराबाद स्थित मुख्यालय गये थे. उन्होंने कंपनी से लौह-अयस्क उत्पादन बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि इसका इसका दोहरा फायदा होगा, मूल्य पर नियंत्रण होगा और छोटे-बडे उत्पादों को कच्चे माल की समुचित आपूर्ति सुनिश्चित होगी. सार्वजनिक क्षेत्र की जिम्मेदार खनन कंपनी के तौर पर एनएमडीसी की जिम्मेदारी है कि वह सुनिश्चित करे कि इस मामले में कोई असंतुलन न हो. तोमर ने कहा कि खनन के बारे में लोगांे में गलत धारणा है, जिसके सतत प्रयास से ठीक करने की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version