थाईलैंड में प्रवेश से पहले मर्स की जांच होगी
बैंकाक. मर्स प्रभावित देशों से उपचार के लिए एजेंसी व्यवस्था के माध्यम से थाईलैंड आनेवाले रोगियों को यहां प्रवेश के एक सप्ताह पहले इस घातक वायरस के संक्रमण की जांच करानी होगी. रोग नियंत्रण विभाग के सुपमित चुनसुट्टीवत ने यहां मंगलवार को कहा, ‘जांच कराने की पहल मर्स को नियंत्रित करने के प्रयासों का एक […]
बैंकाक. मर्स प्रभावित देशों से उपचार के लिए एजेंसी व्यवस्था के माध्यम से थाईलैंड आनेवाले रोगियों को यहां प्रवेश के एक सप्ताह पहले इस घातक वायरस के संक्रमण की जांच करानी होगी. रोग नियंत्रण विभाग के सुपमित चुनसुट्टीवत ने यहां मंगलवार को कहा, ‘जांच कराने की पहल मर्स को नियंत्रित करने के प्रयासों का एक हिस्सा है.’ चिकित्सीय सेवा के लिए थाईलैंड एक मशहूर जगह है और प्रत्येक वर्ष दस लाख से अधिक विदेशी यहां आते हैं. अधिकारियों का मानना है कि थाईलैंड में मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (मर्स) की स्थिति नियंत्रण में है. सिर्फ एक ओमानी नागरिक के मामले में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसका उपचार चल रहा है.