ओके…..दो पदों के लिए मतदान पांच को

व्यवसायी संघ की बैठक. अध्यक्ष व सचिव पद के लिए होना है चुनाव.फोटो – प्रेसवार्ता करते चुनाव प्रभारी राजीव जायसवाल व अन्य.नगरऊंटारी (गढ़वा). आगामी पांच जुलाई को व्यवसायी संघ के अध्यक्ष व सचिव पद के लिए चुनाव होगा. उसी दिन चुनाव परिणाम घोषित कर दिया जायेगा. उक्त बातें प्रभारी राजीव जायसवाल ने भवनाथपुर मोड़ स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 7:04 PM

व्यवसायी संघ की बैठक. अध्यक्ष व सचिव पद के लिए होना है चुनाव.फोटो – प्रेसवार्ता करते चुनाव प्रभारी राजीव जायसवाल व अन्य.नगरऊंटारी (गढ़वा). आगामी पांच जुलाई को व्यवसायी संघ के अध्यक्ष व सचिव पद के लिए चुनाव होगा. उसी दिन चुनाव परिणाम घोषित कर दिया जायेगा. उक्त बातें प्रभारी राजीव जायसवाल ने भवनाथपुर मोड़ स्थित विश्वनाथ पैलेस में आयोजित प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने कहा कि 24 जून को प्लस टू उच्च विद्यालय में संघ की बैठक होगी तथा अध्यक्ष व सचिव पद के लिए नामांकन फॉर्म उपलब्ध कराया जायेगा. 25 व 26 जून को उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि 27 व 28 को अध्यक्ष व सचिव पद के उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे. नाम वापसी के बाद जो उम्मीदवार चुनाव मैदान में रहेंगे, वे एक सप्ताह तक संघ के सदस्यों के बीच जनसंपर्क स्थापित करेंगे. उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि संघ की मजबूती के लिए संघ के सदस्य इस कार्यक्रम में शामिल होकर चुनाव कार्यक्रम को सफल बनायेंगे. प्रेस वार्ता के दौरान संघ के पदाधिकारियों ने राज्य सरकार से बैंक के कैशियर जयनील पांडेय की हत्या पर निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए उनके आश्रित को मुआवजा व परिवार के एक सदस्यों को नौकरी देने की मांग किया गया. प्रेस वार्ता में तस्लीम खान, संतू कुमार, पीयूष कुमार, उमेश कुमार, कुमार कनिष्क, ओमप्रकाश चौबे व आनंद अग्रवाल सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version