भाजपा एससी मोरचा का कार्यकर्ता समागम 16 व 17 को

वरीय संवाददाता, रांची.भाजपा अनुसूचित जाति मोरचा के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक भगत वाल्मीकि की अध्यक्षता में हुई. प्रदेश कार्यालय में आयोजित इस बैठक में सांसद बीडी राम, भू राजस्व मंत्री अमर बाउरी, मोरचा के पूर्व अध्यक्ष जवाहर पासवान मुख्य तौर पर उपस्थित थे. बैठक को संबोधित करते हुए सांसद बीडी राम ने कहा कि 16-17 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 7:04 PM

वरीय संवाददाता, रांची.भाजपा अनुसूचित जाति मोरचा के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक भगत वाल्मीकि की अध्यक्षता में हुई. प्रदेश कार्यालय में आयोजित इस बैठक में सांसद बीडी राम, भू राजस्व मंत्री अमर बाउरी, मोरचा के पूर्व अध्यक्ष जवाहर पासवान मुख्य तौर पर उपस्थित थे. बैठक को संबोधित करते हुए सांसद बीडी राम ने कहा कि 16-17 जुलाई को भाजपा एससी मोरचा की ओर से कार्यकर्ता समागम का आयोजन किया गया है. इसमें मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुष्यंत कुमार गौतम हिस्सा लेंगे. मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि छह दिसंबर को डॉ भीम राव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर रांची में मोरचा की ओर से समागम सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. बैठक का संचालन चतुर्गुण राम ने किया. मौके पर नीरज पासवान, दारा हाजरा, शंकर रजक, अशोक कुमार, बालेश्वर राम, भुवनेवर राम, उपेंद्र रजक, रंजन पासवान, सत्येंद्र रजक, सुरेंद्र राम, चंदन कुमार सिंह सहित कई लोग मौजूद थे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.

Next Article

Exit mobile version