तीन दिन से लापता है युवक
23 हैदर 02- रवींद्र कुमार पाल.हैदरनगर (पलामू). थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी रवींद्र कुमार पाल 20 जून से लापता है. वह अपनी बीमार मां से मिलने सुबह की शटल ट्रेन से डालटनगंज गया था. वहां मां से मिलने के बाद रेलवे स्टेशन जाने की बात कह कर निकला था. कहा था कि कोई गाड़ी […]
23 हैदर 02- रवींद्र कुमार पाल.हैदरनगर (पलामू). थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी रवींद्र कुमार पाल 20 जून से लापता है. वह अपनी बीमार मां से मिलने सुबह की शटल ट्रेन से डालटनगंज गया था. वहां मां से मिलने के बाद रेलवे स्टेशन जाने की बात कह कर निकला था. कहा था कि कोई गाड़ी मिलने पर वह हैदरनगर चला जायेगा. उसके बाद से रवींद्र का कोई अता-पता नहीं है. इस संबंध में रवींद्र के भाई बाल योगेश्वर पाल ने हैदरनगर थाना प्रभारी से संपर्क किया. थाना प्रभारी भिखारी राम ने उन्हें बताया कि मामला डालटनगंज का है, इसलिए वहीं सनहा दर्ज करा दें.