11 सदस्यीय संयोजक मंडली का गठन
नामकुम. झामुमो नामकुम प्रखंड समिति की मंगलवार को बरगांवा पंचायत भवन में बैठक हुई. इसमें 11 सदस्यीय संयोजक मंडली का गठन किया गया. मंडली के सदस्य प्रत्येक पंचायत से दस-दस डेलिगेट चुनेंगे, जो 29 जून को आयोजित प्रखंड सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. बैठक के दौरान प्रभारी अंतु तिर्की, जिलाध्यक्ष सुशीला एक्का, प्रमोद कुमार, विनोद कुमार […]
नामकुम. झामुमो नामकुम प्रखंड समिति की मंगलवार को बरगांवा पंचायत भवन में बैठक हुई. इसमें 11 सदस्यीय संयोजक मंडली का गठन किया गया. मंडली के सदस्य प्रत्येक पंचायत से दस-दस डेलिगेट चुनेंगे, जो 29 जून को आयोजित प्रखंड सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. बैठक के दौरान प्रभारी अंतु तिर्की, जिलाध्यक्ष सुशीला एक्का, प्रमोद कुमार, विनोद कुमार महतो, सतीश कुमार, प्रकाश चंपिया, राजेन केरकेट्टा, पुरेंद्र मुंडा, रामचंद्र मुंडा व संदीप गाड़ी सहित अन्य उपस्थित थे़