संकुल संगठन के कार्यालय का उदघाटन

अनगड़ा. गेतलसूद एवं अनगड़ा में आजीविका महिला संकुल संगठन के कार्यालय का उदघाटन मंगलवार को किया गया़ गेतलसूद कार्यालय का उदघाटन विधायक रामकुमार पाहन व भाजपा जिलाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार ने किया़ अनगड़ा में उदघाटन जेएसएलपीएस के सीओओ विष्णु पारिदा ने किया़ मौके पर विधायक ने कहा कि महिलाओं के सशक्त होने पर ही देश व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 8:04 PM

अनगड़ा. गेतलसूद एवं अनगड़ा में आजीविका महिला संकुल संगठन के कार्यालय का उदघाटन मंगलवार को किया गया़ गेतलसूद कार्यालय का उदघाटन विधायक रामकुमार पाहन व भाजपा जिलाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार ने किया़ अनगड़ा में उदघाटन जेएसएलपीएस के सीओओ विष्णु पारिदा ने किया़ मौके पर विधायक ने कहा कि महिलाओं के सशक्त होने पर ही देश व समाज सशक्त होगा़ महिलाओं को संगठित होकर आगे आने की आवश्यकता है़ महिलाएं आगे बढ़े, देश व समाज उनके साथ है़ मौके पर सुरेंद्र महतो, सिकंदर अंसारी, राजू प्रमाणिक, अजय महतो, शांति मार्डी, प्रभाकर, शबनम परवीन, संगीता देवी, शकुंतला दास, देवाशीष चाकी, मीरा, कोमल, प्रभा, पूर्णिमा, सुनीता, राजपति महतो, दीपक व आदित्य सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version