सीएम ने कार्य प्रणाली में सुधार लाने का दिया निर्देश

सचिवों से कहा : कारण पूछने की जगह, टेलीफोन पर बात कर निराकरण करें-अफसर महीने में दो दिन फील्ड में जायें-सरकारी योजनाओं से बिचौलियों को दूर रखें-योजना स्वीकृति व आवंटन की प्रक्रिया तेज होप्रमुख संवाददाता, रांची मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सरकारी कार्य प्रणाली में सुधार लाने का निर्देश दिया है. उन्होंने सारे सचिवों को पत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 8:04 PM

सचिवों से कहा : कारण पूछने की जगह, टेलीफोन पर बात कर निराकरण करें-अफसर महीने में दो दिन फील्ड में जायें-सरकारी योजनाओं से बिचौलियों को दूर रखें-योजना स्वीकृति व आवंटन की प्रक्रिया तेज होप्रमुख संवाददाता, रांची मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सरकारी कार्य प्रणाली में सुधार लाने का निर्देश दिया है. उन्होंने सारे सचिवों को पत्र के माध्यम से कहा है कि वे पूर्व के वर्षों की तुलना चालू वित्तीय वर्ष से न करें. अपने निर्णय लेने की प्रक्रिया को पारदर्शी व त्वरित बनायें. मुख्यमंत्री ने कहा कि विभागों में आपसी समन्वय हो, यह सुनिश्चित किया जाये. वहीं फाइल में पृच्छा की जगह, दूरभाष से संपर्क कर पृच्छों का निराकरण करें, ताकि संचिका उलझे नहीं. संचिकाओं का त्वरित निष्पादन हो. मुख्यमंत्री ने योजनाओं की स्वीकृति व आवंटन आदेश पर भी आवश्यक आदेश दिया है. उन्होंने लिखा कि 15 मई तक का स्वीकृति व आवंटन आदेश संतोषजनक नहीं था. ऐसे में स्वीकृति व आवंटन करने का काम तेजी से करें, ताकि काम तेजी से हो. मुख्यमंत्री ने अफसरों को फील्ड में जाने का भी निर्देश दिया है. इसके तहत कहा है कि अफसर हर माह में दो दिन क्षेत्रों में जायें, ताकि फील्ड में कामकाज दुरुस्त हो. साथ ही फील्ड के अफसरों को संवेदनशील बनाने की दिशा में कार्रवाई करने को भी कहा है. सरकारी योजनाओं से बिचौलिये को दूर करने के लिए भी मुख्यमंत्री ने आवश्यक निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि यह सुनिश्चित किया जाये कि योजनाओं में बिचौलिये कहीं नहीं हों. पीएल एकाउंट में रखी राशि के बारे में कहा कि कार्य योजना तैयार करके इस राशि को खर्च किया जाये. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014-15 की बड़ी राशि पीएल एकाउंट में पड़ी हुई है.

Next Article

Exit mobile version