ग्रामीणों को मिला बकरी पालन का प्रशिक्षण….ओके
फोटो- 23 तोरपा 3 – प्रशिक्षण देते विशेषज्ञतोरपा. हुसीर पंचायत के ग्रामीणों को मंगलवार को बकरी पालन का प्रशिक्षण दिया गया़ स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी ) द्वारा आयोजित उक्त प्रशिक्षण शिविर छह दिनों तक चलेगा. शिविर के पहले दिन प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी सुनील कुमार ने ग्रामीणों को बकरी पालन के तरीकों व इससे होनेवाले […]
फोटो- 23 तोरपा 3 – प्रशिक्षण देते विशेषज्ञतोरपा. हुसीर पंचायत के ग्रामीणों को मंगलवार को बकरी पालन का प्रशिक्षण दिया गया़ स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी ) द्वारा आयोजित उक्त प्रशिक्षण शिविर छह दिनों तक चलेगा. शिविर के पहले दिन प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी सुनील कुमार ने ग्रामीणों को बकरी पालन के तरीकों व इससे होनेवाले लाभ के संबंध में विस्तार से बताया. मौके पर एस जोजो, रिंकी कुमारी, लम्पा गुडि़या, पावल गुडि़या, सैनेती गुडि़या, दयाल गुडि़या, अनिता गुडि़या आदि उपस्थित थे़