बैठक में विस्थापितों की समस्याओं पर हुई चर्चा..ओके
फोटो 2- डकरा में एसटी-एससी-ओबीसी की बैठक में शामिल लोग डकरा. ऑल इंडिया एससी-एसटी, ओबीसी इंप्लाइज को-ओडिनेशन कौंसिल एनके एरिया की बैठक डकरा बी-टाइप दुर्गा मंडप में बृज किशोर राम की मौजूदगी में हुई. मौके पर श्री राम ने कामगारों को क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. […]
फोटो 2- डकरा में एसटी-एससी-ओबीसी की बैठक में शामिल लोग डकरा. ऑल इंडिया एससी-एसटी, ओबीसी इंप्लाइज को-ओडिनेशन कौंसिल एनके एरिया की बैठक डकरा बी-टाइप दुर्गा मंडप में बृज किशोर राम की मौजूदगी में हुई. मौके पर श्री राम ने कामगारों को क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. बैठक में कर्मचारियों, ग्रामीणों व विस्थापितों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. इस अवसर पर बिंदेश्वर राम, नरेंद्र कुमार, रामप्रवेश राम, सरजू सिंह, रवि गंझू, रामेश्वर भोगता, गेंदिरा भगत, सुभाष पासवान, चुरामन दास, लखनदेव राणा, राजेंद्र लोहार, लालचंद लोहार, मुरलीधर पासवान, मीना देवी आदि मौजूद थे.