अभाविप का ग्रामीण जीवन दर्शन आज से
20 छात्रों की टोली गांवों का सर्वे करेगीरांची : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) 24 जून से ग्रामीण जीवन दर्शन कार्यक्रम चलायेगा. यह कार्यक्रम 28 जून तक चलेगा. परिषद के प्रांत संगठन मंत्री याज्ञवलक्य शुक्ल ने पत्रकारों को बताया कि इस कार्यक्रम के जरिये 20 छात्रों की टोली विभिन्न गांवों का सर्वेक्षण करेगी. इसकी शुरुआत […]
20 छात्रों की टोली गांवों का सर्वे करेगीरांची : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) 24 जून से ग्रामीण जीवन दर्शन कार्यक्रम चलायेगा. यह कार्यक्रम 28 जून तक चलेगा. परिषद के प्रांत संगठन मंत्री याज्ञवलक्य शुक्ल ने पत्रकारों को बताया कि इस कार्यक्रम के जरिये 20 छात्रों की टोली विभिन्न गांवों का सर्वेक्षण करेगी. इसकी शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू से की जायेगी. उन्होंने बताया कि इस टोली में शहर में रह कर पढ़ाई करने वाले छात्रों को शामिल किया गया है. यह दल गांवों में जाकर शिक्षा की स्थिति, स्वास्थ्य की स्थिति, रोजगार के अवसर, खान-पान व रहन-सहन, लोक संस्कृति आदि का सर्वे करेगा. इस दल में लॉ विवि, छोटानागपुर लॉ कॉॅलेज, सेंट्रल यूनिवर्सिटी व रांची विवि के कई विद्यार्थी शामिल होंगे. मौके पर अटल पांडेय, शशांक राज व आशुतोष सिंह आदि उपस्थित थे.