पौधा लगाने से ही होगा हरा-भरा समाज : जीतू चरण
फोटो–विमलदेवगुलमोहर अस्पताल में पौध रोपण कार्यक्रम संवाददाता, रांचीगुलमोहर अस्पताल के कम्युनिटी टीम वर्क 2015 के तहत मंगलवार को पौध रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बूटी स्कूल से गुलमोहर अस्पताल तक पौधे लगाये गये. मुख्य अतिथि कांके विधायक डॉ जीतू चरण राम एवं विशिष्ट अतिथि डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय एवं पूर्व चेंबर अध्यक्ष विकास सिंह […]
फोटो–विमलदेवगुलमोहर अस्पताल में पौध रोपण कार्यक्रम संवाददाता, रांचीगुलमोहर अस्पताल के कम्युनिटी टीम वर्क 2015 के तहत मंगलवार को पौध रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बूटी स्कूल से गुलमोहर अस्पताल तक पौधे लगाये गये. मुख्य अतिथि कांके विधायक डॉ जीतू चरण राम एवं विशिष्ट अतिथि डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय एवं पूर्व चेंबर अध्यक्ष विकास सिंह ने पौधा लगा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. डॉ जीतू चरण राम ने कहा कि पौधा लगाने से समाज समाज हरा-भरा रहता है. पौधा लगाना प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य होना चाहिए. पौधा से स्वस्थ वातावरण मिलता है. गुलमोहर अस्पताल द्वारा अच्छा प्रयास किया गया है. संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि स्वस्थ समाज के निर्माण में हर वर्ग एवं पेशे वाले लोगों की भागीदारी होनी चाहिए. हर व्यक्ति को एक पौधा लगाना चाहिए. सड़क का चौड़ीकरण विकास के लिए जरूरी है, लेकिन पीडब्लूडी को तीन फीट क्षेत्र पौधा लगाने के लिए रखना चाहिए. इससे पेड़-पौधा को संरक्षित किया जा सकता है. डॉ अंचल कुमार ने कहा कि अस्पताल एवं आसपास के क्षेत्र को हरा-भरा करने की जिम्मेदारी हमारी है, इसी कर्तव्य के कारण पौधा लगाया गया है. अस्पताल द्वारा 250 सौ से ज्यादा पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है.