एचइसी ने प्लानेटरी गीयर बॉक्स का निर्माण किया

फोटो : ट्रैक पर है रांची. एचइसी के एचएमबीपी 030 शॉप में भिलाई स्टील प्लांट के लिए प्लानेटरी गीयर बॉक्स का निर्माण सफलतापूर्वक किया गया है. इस तरह के उपक्रम एचएमबीपी ने पहले भी अन्य इस्पात संयंत्र को आपूर्ति किया है. प्लानेटरी गीयर बॉक्स का उदघाटन निदेशक उत्पादन कुशल साहा ने मंगलवार को किया. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 8:04 PM

फोटो : ट्रैक पर है रांची. एचइसी के एचएमबीपी 030 शॉप में भिलाई स्टील प्लांट के लिए प्लानेटरी गीयर बॉक्स का निर्माण सफलतापूर्वक किया गया है. इस तरह के उपक्रम एचएमबीपी ने पहले भी अन्य इस्पात संयंत्र को आपूर्ति किया है. प्लानेटरी गीयर बॉक्स का उदघाटन निदेशक उत्पादन कुशल साहा ने मंगलवार को किया. इस उपक्रम का उपयोग 300 टन हॉट मेटल लेडल उठाने में होता है. इस गीयर बॉक्स का वजन 37 टन है. कम समय में सफलतापूर्वक निर्माण के लिए श्री साहा ने कर्मचारियों को बधाई दी. कार्यक्रम में एचएमबीपी के जीएम जीसी सिन्हा व अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version