सरकार का रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच रखेगी कांग्रेस

रांची . प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत की अध्यक्षता में मंगलवार को कांग्रेस भवन, रांची में झारखंड सरकार के छह माह के कार्यकाल पर जारी होने वाले रिपोर्ट कार्ड (आरोप पत्र) के लिए गठित समिति एवं प्रदेश कांग्रेस के मीडिया कमेटी की संयुक्त बैठक हुई. श्री भगत ने समिति के सदस्यों एवं मीडिया कमेटी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 8:04 PM

रांची . प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत की अध्यक्षता में मंगलवार को कांग्रेस भवन, रांची में झारखंड सरकार के छह माह के कार्यकाल पर जारी होने वाले रिपोर्ट कार्ड (आरोप पत्र) के लिए गठित समिति एवं प्रदेश कांग्रेस के मीडिया कमेटी की संयुक्त बैठक हुई. श्री भगत ने समिति के सदस्यों एवं मीडिया कमेटी के पदाधिकारियों से कहा कि राज्य की मौजूदा सरकार द्वारा लिये गये निर्णय, विधानसभा के अंदर सरकार द्वारा दिये गये आश्वासनों एवं उसके आधार पर अब तक की गई कार्रवाई को ध्यान में रखकर रिपोर्ट कार्ड तैयार करें. इस रिपोर्ट कार्ड को पार्टी जनता के बीच रखेगी. इसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अनादि ब्रहम, मीडिया प्रभारी शमशेर आलम, मुख्य प्रवक्ता रवींद्र सिंह, एसटी विभाग के चेयरमेन विनोद किस्पोट्टा, महासचिव सह प्रवक्ता डॉ राजेश गुप्ता, राजेश ठाकुर, राजीव रंजन प्रसाद, मीडिया सदस्य लाल किशोर नाथ शाहदेव, अजय राय, संजय पांडेय उपस्थित हुए. बैठक में रघुवर सरकार द्वारा की गई घोषणाओं एवं सरकार में शामिल भाजपा एवं आजसू के चुनावी घोषणा पत्र पर विचार विमर्श किया गया.

Next Article

Exit mobile version