सुवर्णरेखा घाट से लेकर पहाड़ी मंदिर तक लगेगी लाइट
रांची. नामकुम स्थित सुवर्णरेखा घाट के सौंदर्यीकरण को लेकर मंगलवार को डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने नगर निगम के अभियंताओं के साथ बैठक की. इस दौरान डिप्टी मेयर ने निर्देश दिया कि इस बार सावन में कांवरियों के लिए सुवर्णरेखा घाट से लेकर पहाड़ी मंदिर तक सभी बिजली के खंभों पर लाइटें लगायी जायेंगी. उन्होंने […]
रांची. नामकुम स्थित सुवर्णरेखा घाट के सौंदर्यीकरण को लेकर मंगलवार को डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने नगर निगम के अभियंताओं के साथ बैठक की. इस दौरान डिप्टी मेयर ने निर्देश दिया कि इस बार सावन में कांवरियों के लिए सुवर्णरेखा घाट से लेकर पहाड़ी मंदिर तक सभी बिजली के खंभों पर लाइटें लगायी जायेंगी. उन्होंने इसके लिए नगर निगम के विद्युत शाखा प्रभारी को सभी खंभों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. श्री विजयवर्गीय ने कहा कि सावन से पूर्व घाट की साफ-सफाई पूरी कर ली जायेगी. बैठक में चीफ इंजीनियर सुरेश पासवान, अधीक्षण अभियंता विजय भगत, एसके ठाकुर आदि उपस्थित थे.