profilePicture

पढ़ायी में नियमित रहना जरूरी : ब्रदर सिल्वेस्टर

फोटो सुनील – संत अलोइस इंटरमीडिएट कॉलेज में ओरियेंटेशन कोर्ससंवाददाता रांची संत अलोइस इंटरमीडिएट कॉलेज में मंगलवार को नये विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कोर्स हुआ. इसमें प्राचार्य ब्रदर सिल्वेस्टर सुरीन ने कहा कि पढ़ायी में नियमित होना जरूरी है. विद्यार्थी कक्षा में नियमित उपस्थिति का ध्यान रखें. मोंटफोर्ट ब्रदर्स ऑफ सेंट गैब्रिएल धर्मसमाज विश्व बंधुत्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 9:04 PM

फोटो सुनील – संत अलोइस इंटरमीडिएट कॉलेज में ओरियेंटेशन कोर्ससंवाददाता रांची संत अलोइस इंटरमीडिएट कॉलेज में मंगलवार को नये विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कोर्स हुआ. इसमें प्राचार्य ब्रदर सिल्वेस्टर सुरीन ने कहा कि पढ़ायी में नियमित होना जरूरी है. विद्यार्थी कक्षा में नियमित उपस्थिति का ध्यान रखें. मोंटफोर्ट ब्रदर्स ऑफ सेंट गैब्रिएल धर्मसमाज विश्व बंधुत्व की भावना पर विश्वास करता है. छात्र इसका मर्म समझें. शिक्षक सुनील प्रसाद ने कहा कि पढ़ायी में गरीबी बाधक नहीं बन सकती. इस बार की आइआइटी प्रवेश परीक्षा में प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) के साधारण परिवार के बच्चे ने अपना परचम लहराया है. माता-पिता तकलीफ सह कर भी अपने बच्चों को पढ़ाते हैं, इसलिए पढ़ायी के प्रति गंभीर रहें.

Next Article

Exit mobile version