…माओवादी बंद पिपरवार में असरदार…ओके
तस्वीर-01 आरसीएम साइडिंग में पसरा सन्नाटा02 बचरा साइडिगं में खड़ी मशीनें03 बचरा का बंद पेट्रोल पंपपिपरवार. भाकपा माओवादियों द्वारा मंगलवार को आहूत बंद पिपरवार में असरदार रहा. बंद के कारण सीसीएल की औद्योगिक गतिविधियां ठप रही. कोयला ढुलाई व डिस्पैच का काम नहीं हुआ. यात्री वाहनों के नहीं चलने से लोगों को परेशानी हुई. पेट्रोल […]
तस्वीर-01 आरसीएम साइडिंग में पसरा सन्नाटा02 बचरा साइडिगं में खड़ी मशीनें03 बचरा का बंद पेट्रोल पंपपिपरवार. भाकपा माओवादियों द्वारा मंगलवार को आहूत बंद पिपरवार में असरदार रहा. बंद के कारण सीसीएल की औद्योगिक गतिविधियां ठप रही. कोयला ढुलाई व डिस्पैच का काम नहीं हुआ. यात्री वाहनों के नहीं चलने से लोगों को परेशानी हुई. पेट्रोल पंप बंद रहे. आरसीएम व बचरा साइडिंग में लोडिंग कार्य नहीं होने से कोयला डिस्पैच नहीं हो सका. पिपरवार क्षेत्र से केडी ओल्ड, केडीएच साइडिगं व मोनेट वाशरी की कोयला ढुलाई नहीं हुई. कल्याणपुर, चिरैयाटांड़ व अशोक कांटाघर से रोड के माध्यम से होने वाली कोयले की बिक्री नहीं हो सकी. दिन भर अफवाहों का बाजार गर्म रहा. पिपरवार पुलिस दिन भर गश्त लगाती रही.