एफएमसी का सेबी में विलय सितंबर तक : सिन्हा
मुंबई. शेयर बाजार नियामक सेबी ने मंगलवार को कहा कि उसे जिंस बाजार नियामक एफएमसी का सेबी में प्रस्तावित विलय सितंबर के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है. सेबी चेयरमैन यूके सिन्हा ने बोर्ड बैठक के बाद बताया कि हम अंतरों का मूल्यांकन (सेबी-एफएमसी में) कर रहे हैं. हम सितंबर के अंत तक जिम्मेदारी […]
मुंबई. शेयर बाजार नियामक सेबी ने मंगलवार को कहा कि उसे जिंस बाजार नियामक एफएमसी का सेबी में प्रस्तावित विलय सितंबर के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है. सेबी चेयरमैन यूके सिन्हा ने बोर्ड बैठक के बाद बताया कि हम अंतरों का मूल्यांकन (सेबी-एफएमसी में) कर रहे हैं. हम सितंबर के अंत तक जिम्मेदारी (वायदा बाजार की) ग्रहण करने में समर्थ होंगे. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2015-16 के लिए बजट भाषण में एफएमसी का सेबी में विलय की घोषणा की थी. इससे नियमन को दुरुस्त करने और जिंस बाजार में भारी अटकलों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी. वहीं, घरेलू एवं विदेशी संस्थागत निवेशकों की भागीदारी सुगम होगी. सेबी के निदेशक मंडल विलय पर प्रगति का जायजा लिया और इस प्रक्रिया में सामने आ रहे मुद्दों पर चर्चा की.