डीएसई कार्यालय के समक्ष धरना आज (पढ़ लें)
संवाददाता रांची झारखंड छात्र संघ ने राजकीय उर्दू मध्य विद्यालयों में सिर्फ उर्दू भाषा के शिक्षकों के साथ कला व विज्ञान विषय में शिक्षकों की बहाली, 4401 प्राथमिक विद्यालय के बचे 3585 पदों पर छह से आठ उर्दू टेट अभ्यर्थियों से भरने, उर्दू शिक्षक पद में एससी/ एसटी के लिए आरक्षित पदों को विलोपित कर […]
संवाददाता रांची झारखंड छात्र संघ ने राजकीय उर्दू मध्य विद्यालयों में सिर्फ उर्दू भाषा के शिक्षकों के साथ कला व विज्ञान विषय में शिक्षकों की बहाली, 4401 प्राथमिक विद्यालय के बचे 3585 पदों पर छह से आठ उर्दू टेट अभ्यर्थियों से भरने, उर्दू शिक्षक पद में एससी/ एसटी के लिए आरक्षित पदों को विलोपित कर उन्हें अत्यंत पिछड़ा वर्ग / महिलाओं के लिए करने, वैसे सामान्य विद्यालय जहां उर्दू भाषी छात्र पढ़ते हैं वहां स्नातक प्रशिक्षित उर्दू शिक्षक बहाल करने, उत्क्रमित मध्य विद्यालयों के पद सृजित कर 43 हजार टेट पास अभ्यर्थियों से भरने आदि मांगों के समर्थन में 24 जून को जिला शिक्षा अधीक्षक के कार्यालय के समझ धरना की घोषणा की है. यह कार्यक्रम दिन के 11 बजे से है. यह जानकारी अध्यक्ष एस अली ने दी.