हाजी हुसैन अंसारी का पुतला जलाया
संवाददाता रांची मुसलिम युवा संगठन, रांची ने अल्पसंख्यक मामलों के पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी का पुतला दहन किया. सरकार से मांग की गयी कि हज हाउस निर्माण मामले में मंत्री, मंत्री पुत्र और संलिप्त ठेकेदारों को गिरफ्तार किया जाये. मौके पर साबिर अहमद, सरफराज आलम, मो सद्दाम, बरकत भाई, एजाज आलम, शाहनवाज, नाकिब रजा […]
संवाददाता रांची मुसलिम युवा संगठन, रांची ने अल्पसंख्यक मामलों के पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी का पुतला दहन किया. सरकार से मांग की गयी कि हज हाउस निर्माण मामले में मंत्री, मंत्री पुत्र और संलिप्त ठेकेदारों को गिरफ्तार किया जाये. मौके पर साबिर अहमद, सरफराज आलम, मो सद्दाम, बरकत भाई, एजाज आलम, शाहनवाज, नाकिब रजा व अन्य मौजूद थे.