बरगलाने वालों से बचें : जमीयतुल कुरैश पंचायत
रांची. जमीयतुल कुरैश पंचायत की बैठक बुधवार को फिरोज कुरैशी की अध्यक्षता में कांटाटोली स्थित पंचायत भवन में हुई. इसमें 17 जून को आयोजित कुरैश समाज की राज्यस्तरीय बैठक को समाज को गुमराह करने वाला बताया गया. सदस्यों ने कहा कि कुछ लोग समाज को बरगला रहे हैं. बैठक में तौफीक कुरैशी, अयूब कुरैशी, मुजम्मिल […]
रांची. जमीयतुल कुरैश पंचायत की बैठक बुधवार को फिरोज कुरैशी की अध्यक्षता में कांटाटोली स्थित पंचायत भवन में हुई. इसमें 17 जून को आयोजित कुरैश समाज की राज्यस्तरीय बैठक को समाज को गुमराह करने वाला बताया गया. सदस्यों ने कहा कि कुछ लोग समाज को बरगला रहे हैं. बैठक में तौफीक कुरैशी, अयूब कुरैशी, मुजम्मिल रजा, खालिद कुरैशी, फिरोज कुरैशी, गुलाम जावेद, आजाद कुरैशी, फिरोज कुरैशी, गुलाम गौस कुरैशी, फरहाद कुरैशी व अन्य मौजूद थे.