ब्लॉगरों पर हमलों के पीछे पाक का हाथ
बांग्लादेश के बुद्धिजीवी जताया संदेहढाका. बांग्लादेश में हाल में कट्टरपंथियों द्वारा तीन धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगरों की हत्या के बाद देश के बुद्धिजीवी वर्ग को इन बर्बर हमलों के पीछे पाकिस्तान का हाथ होने का संदेह है और उन्हें लगता है कि उनकी सुरक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप की जरूरत है. देश के प्रमुख ब्लॉगर और 2013 […]
बांग्लादेश के बुद्धिजीवी जताया संदेहढाका. बांग्लादेश में हाल में कट्टरपंथियों द्वारा तीन धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगरों की हत्या के बाद देश के बुद्धिजीवी वर्ग को इन बर्बर हमलों के पीछे पाकिस्तान का हाथ होने का संदेह है और उन्हें लगता है कि उनकी सुरक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप की जरूरत है. देश के प्रमुख ब्लॉगर और 2013 के शाहबाग विरोध प्रदर्शन के मुख्य कर्ता-धर्ताओं में से एक इमरान एच सरकार ने कहा, यहां हुए हमले भले ही कट्टरपंथी तत्वों ने किये हों, लेकिन इन हमलों के पीछे पाकिस्तानी प्रतिष्ठान का हाथ है जो युद्ध अपराधियों के मुकदमों और सजाओं का जोरदार तरीके से विरोध कर रहा है. सरकार ने कहा, ब्लॉगरों पर हुए हमले और उदार विचारधारावाले बुद्धिजीवियों पर जान का खतरा जमाते इसलामी और दूसरे कट्टरपंथी तत्वों की करतूत है. पिछले छह महीने में देश में तीन ब्लॉगरों की बर्बर तरीके से हत्या कर दी गयी थी.